The Supreme Court issued a notice on contempt proceedings against senior advocate Prashant Bhushan. Now, responding to that notice, the Supreme Court has filed its affidavit. In this case of criminal contempt against himself, Bhushan has filed a reply of 134 pages. This contempt action has been taken on Prashant Bhushan's tweet. Now Prashant Bhushan has apologized for a tweet.
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया था. अब प्रशांत भूषण ने उस नोटिस का जवाब देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना एफिडेविट दाखिल किया है. अपने खिलाफ क्रिमिनल कंटेम्प्ट के इस केस में भूषण ने 134 पन्नों का जवाब दाखिल किया है. ये अवमानना की कार्रवाई प्रशांत भूषण के ट्वीट को लेकर की गई है. अब प्रशांत भूषण ने एक ट्वीट को लेकर माफी मांगी है.
#PrashantBhushanCase #ContemptCase #oneindiahindi